मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व कांग्रेसी मंत्री एवं चेयरमैन हेल्थ कारपोरेशन सिस्टम अश्विनी सेखड़ी व प्रदेश प्रधान जोगिंदर अंगूराला
पत्रकारिता के कारण ही सरकारों को लोकहित के लिए कई बार अपने फैसले में बदलने पड़ते हैं- अश्विनी सेखड़ी
पत्रकारों की समस्याओं के हल के लिए और बेहतर पत्रकारिता के लिए जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अपनी सेवाएं जारी रखेगी- प्रदेश प्रधान जोगेंद्र
सच्ची में इमानदारी पत्रकारिता से समाज के समाज विरोधी आंसर ओ पढ़ती है नकेल – आजाद शर्मा
बटाला, 16 नवंबर (अविनाश शर्मा / सुनील चंगा ) : जर्नलिस्ट एसोसिएशन रजिस्टर्ड पंजाब के जिला गुरदासपुर के प्रधान एवं अमृतसर के जिला प्रभारी आजाद शर्मा व जिला चेयरमैन रशपाल बिट्टू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रेस दिवस को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व कांग्रेसी मंत्री एवं चेयरमैन हेल्थ कारपोरेशन सिस्टम अश्विनी सेखड़ी एवं जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश प्रधान जोगिंदर अंगूराला पहुंचे। पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। हर वर्ग के लोगों की आवाज को मीडिया ही प्रमुखता से उठाता है जिस पर सरकारों को अपने फैसले बदलने में पढ़ते हैं। प्रदेश प्रधान ने कहा कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन सदा ही पत्रकार भाईचारे की बेहतरी के लिए अपने समय देती रहेगी। प्रधान अंगूराला ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस की देशभर के मीडिया जगत से जुड़े पत्रकार साथियों को हार्दिक बधाई देते हैं। जिला गुरदासपुर के पदाधिकारियों की तरफ से मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी प्रदेश प्रधान जोगिंदर अंगूराला को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। यहां पर जिला प्रभारी साहिल महाजन जिला उपप्रधान संजीव नैयर, बटाला प्रधान मनदीप सिंह रिंकू चौधरी, जिला उपप्रधान रवि रंधावा, प्रदेश सचिव आदर्श तुल्ली, सुनील कोहली, रमेश भाटिया रमेश बेहल, पीआरओ यीशु रांचल लवली कुमार अरुण से खड़ी पृथ्वीराज भगत व अन्य मौजूद थे।