Prime Punjab Times

Home

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT ADVTISEMENT ADVERTISEMENT ADVERTISEMENT
You are currently viewing UPDATED.. ALERT.. जिले में 2 सैंपलों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव 

UPDATED.. ALERT.. जिले में 2 सैंपलों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव 

ALERT.. जिले में 2 सैंपलों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव 

पठानकोट 17 नवंबर (अविनाश) जिले में यहां पिछले दिनों कोरोना के केस बढऩे से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था वहीं मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में 2 सैंपलों की रिपोर्ट आने की पुष्टि की गई। दूसरी ओर 4 लोगों ने कोरोना के चलते रिकवर कर लिया। जिसके चलते जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 44 हो गई।
इस संबध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा.रूबिन्द्र कौर ने बताया कि जिले में अब तक 18,872 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 18,405 लोग रिकवर हो चुके हैं और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 423 पहुंच गया। उन्होंने बताया कि रैपिड एंटीजन टैस्ट में लिए गए 135 सैंपलों में से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव व 134 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई। उन्होंने बताया कि अन्य जिले से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को सिर्फ 1093 लोगों के सैंपल लिए गए और 790 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है जिसके चलते कुल 1883 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए वैक्सीन कैंप में कुल 2822 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगी जिसके चलते कुल 6,33,647 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।

अब तक 25 स्कूली बच्चे आ चुके हैं पॉजिविट

एक ओर यहां स्कूली बच्चों के पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूलों में बच्चों व स्टाफ के सैंपल लेने की प्रक्रिया बढ़ा दी है। जिसके चलते अब तक 35,088 बच्चों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें 31,953 सरकारी व 3135 बच्चे प्राइवेट स्कूल से संबधित है। जानकारी देते हुए मांस मीडिया इंचार्ज विजय ठाकुर ने बताया कि अब तक 25 स्कूली बच्चे पॉजिटिव आ चुके हैं जिनमें 21 सरकारी व 4 प्राइवेट स्कूलों के बच्चे हैं।
—————–

error: copy content is like crime its probhihated