गुरदासपुर 5 मार्च (ब्यूरो ) : आज शिवभक्तों की विशेष बैठक श्री नागेश्वर मन्दिर जेल रोड में सम्पन्न हुई जिसमें शिवसेना सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य उपस्थित हुए इस बैठक में पिछले दिनों हुई बेअदबी के सम्बंध में विशेष चर्चा की गई।
इस मौके पर श्रद्धालुओं ने रोष प्रदर्शित करते हुए कहा कि 22 फरवरी को किसी शरारती तत्व ने शहर का माहौल खराब करने की नियत से मन्दिर के बोर्ड पर भोलेनाथ के नाम के ऊपर कालिख पोत दी थी जिससे शिवभक्तों में रोष उतपन्न होना स्वाभाविक था और ये रोष उतपन्न हुआ भी जिसके कारण थाना सिटी गुरदासपुर में शिकायत दर्ज करवाई गई परन्तु आज तक इस सम्बंध में कोई कार्रवाई नही हुई है जिससे श्रद्धालुओं में प्रशासन के प्रति भी भारी रोष देखने को मिल रहा है इसीलिए आज मन्दिर कमेटी के सदस्यों ने शिवसेना सहित अन्य कुछ संगठनों से विचार विमर्श किया।
श्रद्धालुओं ने बताया कि एसएचओ सिटी का कहना है कि हिन्दू धार्मिक स्थल पर बेअदबी होने के बावजूद ये अपराध ही नही है जबकि किसी अन्य समुदायों के धार्मिक स्थलों पर कोई छींक भी मार दे तो प्रशासन तुरन्त हरकत में आकर मामला दर्ज कर देता है हालांकि एसपी डिटेक्टिव मुकेश कुमार इस मामले को गम्भीरता से ले रहे हैं उन्होंने एसएचओ को इस सम्बंध में कड़ा संज्ञान लेने के आदेश भी दिए है पर कोई कार्रवाई नही हो रही है।
शिवभक्तों ने कहा कि कुछ शिवभक्तों ने ब्यान दिए हैं कि उन्होंने एक शक्की व्यक्ति को अपनी पत्नी के साथ ऐसा करते देखा है पर पुलिस किसी राजनीतिक दबाव के चलते इस और ध्यान नही दे रही है इसलिए आज की इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगर पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर मामला दर्ज करके दोषी को गिरफ्तार न किया तो सभी हिन्दू और सामाजिक संगठनों को एकत्रित करके थाना सिटी का घेराव किया जिसमे होने वाले जानी माली नुकसान की ज़िम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
इस मौके पर जनक राज शर्मा,दीपक लूथरा,शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी,शिवसेना हिन्द के रवनीश कुमार,विजय महाजन,सम्राट,मुनीश कुमार, मोनू, नीरज कुमार,राजेश कुमार,लाडी आदि उपस्थित थे।