असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की तुरंत पुलिस को सूचना दें-एसएचओ विक्रांत शर्मा
बटाला, (अविनाश शर्मा ) : इंस्पैकटर विक्रांत शर्मा ने बतौर एसएचओ सिटी का चार्ज संभालने के बाद काम करना शुरू कर दिया है। एसएचओ विक्रांत शर्मा ने कहा कि पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा कि शहर में अमन शांति का माहौल बहाल रखने के लिए एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। नशा तस्करों व असामाजिक तत्वों को नुकेल डालने के लिए विशेष मुहिम को छेड़ा गया है जिसमें पुलिस को भारी सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि शहरवासी पुलिस को सहयोग करें तथा अपने क्षेत्र में शरारती तत्वों व नशा तस्करों की गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दे ताकि समय रहते उन पर नुकेल डाली जा सके। एसएचओ विक्रांत शर्मा ने कहा कि शहर में पुलिस नाकों तथा गश्त को बढ़ाया गया है। उन्हांने कहा कि थाना सिटी में आने वाले हर वयकित का सममान किया जाएगा लेकिन समाज को गंदला करने वालों के साथ सखती से निपटा जाएगा। विक्रांत शर्मा ने नशा तस्करों व आमसाजिक तत्वों को ताडऩा करते हुए कहा कि वह अपने गलत कामों से बाज आए नही तो काबू आने पर किसी पर बखशा नही जाएगा व सखत से सखत कार्रवाई की जाएगी।