बटाला , कादियां : (अशोक नैय्यर ) आज पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब की इकाई गुरदासपुर द्वारा जिला कन्वीनर लवप्रीत सिंह रोड़ावाली तथा जिला को कन्वीनर गुरप्रीत सिंह रंगीलपुर के नेतृत्व में गुरदासपुर के एनपीएस पीडि़त कर्मचारियों ने मैंबर पार्लियामैंट तथा चेयरमैन चुनाव उद्देश्य पत्र तैयार करता कमिटी कांग्रेस पार्टी प्रताप सिंह बाजवा को सवाल किया कि “उनकी पेंशन कहां है” ? तथा उन्होंने मांग की कि वह पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के चुनाव उद्देश्य पत्र में शामिल करें ।प्रताप सिंह बाजवा ने बड़ी ही सहनशीलता से बातचीत करते हुए संघर्ष कमेटी को आश्वासन दिलाया कि वह पुरानी पेंशन बहाली की मांग को चुनाव मनोरथ पत्र में शामिल करवाने के लिए प्रयास करेंगे उन्होंने संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों के समक्ष ही पुरानी पेंशन बहाली के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी के चेयरमैन रेड्डी को फोन लगाकर 2-4 दिनों में पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए कहा ।इस अवसर पर राज्य को कन्वीनर लखविंदर सिंह भौर सुखबीर सिंह गिल मुकेश वर्मा पवन कुमार जसबीर सिंह नवदीप सिंह सुखविंदर सिंह जसपाल सोहल कुलवंत सिंह राजेश महाजन जुगलकिशोर बल गुरिंदरजीत सिंह श्रेणीः अरविंदर सिंह घुमाण ने संबोधन करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के सभी मंत्री कैबिनेट मंत्रियों को बार बार मांग पत्र तथा याद पत्र दिए गए हैं परन्तु अब तक उनकी मांग को सबने ही नजरअंदाज किया है इसीलिए राज्य के करीब 200000 एनपीएस पीड़ित कर्मचारी तथा उनके परिवारों रिश्तेदारों के मनों में भारी रोष पाया जा रहा है उन्होंने प्रताप सिंह बाजवा के माध्यम से पंजाब सरकार से पुरानी पैंशन बहाल करने तथा पंजाब सरकार की पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी पंजाब से बात करवाने की मांग भी की। इस अवसर पर बरजिंदर सिंह भुल्लर अजय कुमार नवजोत सिंह मल्ली जोगिंदर पाल राजकुमार गणेश भगत अशोक कुमार तजिंदर सिंह कोटड़ा सुरेश कुमार संदीप कुमार अमरजीत सिंह अमनदीप सिंह जसबीर सिंह तथा अन्य साथी उपस्थित थे ।

सांसद प्रताप सिंह बाजवा से संघर्ष कमेटी ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को चुनाव मनोरथ पत्र में शामिल करने की मांग की
- Post published:January 2, 2022
You Might Also Like

सनातन धर्म सभा शाहपुरकंडी टाउनशिप की ओर से विजयदशमी पर्व…

1008 ਦਿਵਿਆਪੀ ਸ਼ਖਸੀਅਤ ਸ਼੍ਰੀ ਯੋਗੇਸ਼ਵਰੀ ਦੇਵੀ ਆਤਮਾਨੰਦ ਜੀ ਮਹਾਰਾਜ ਦੀ 112ਵੀਂ ਜਨਮ ਵਰ੍ਹੇਗੰਢ ਮਨਾਈ

हैल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा की रिटायरमेंट को लेकर एसएमओ डॉ. बिंदु गुप्ता के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा दी गई विदायगी पार्टी

ਜ਼ਿਲ੍ਹੇ ’ਚ ਖੇਡਾਂ ਨੂੰ ਉਤਸ਼ਾਹਿਤ ਕਰਨ ਲਈ ਲਗਾਤਾਰ ਕੀਤੇ….
