संकल्प सेवा संस्था ने सिविल अस्पताल में सस्ती रसोई में पांचवा राशन वितरित समारोह किया आयोजित
पठानकोट ( अविनाश शर्मा ) संकल्प सेवा संस्था द्वारा अध्यक्षा चित्रा पुरी की अध्यक्षता में अक्षय तृतीया एवं भगवान श्री परशुराम जी जयंती के उपलक्ष में सिविल अस्पताल में सस्ती रसोई में पांचवा राशन वितरित समारोह आयोजित किया गया।अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जी जयंती को समर्पित इस प्रोजेक्ट के दौरान संस्था सदस्य सिमरन ने अपनी बेटी का जन्म दिन मनाते हुए जरूरतमंदों को राशन वितरित किया।अध्यक्षा चित्रा पुरी,महासचिव भावना पुरी,कैशियर पूजा घई एवं समस्त सदस्यों ने इस दौरान विकास मंच पठानकोट की ओर से जरूरतमंदों को मात्र 10 रूपये में खाना उपलब्ध करवाए जाने पर प्रशंसा की तथा उन्हें अपनी संस्था की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। अंत में विकास मंच पठानकोट के चेयरमैन नरेन्द्र काला, उप चेयरमैन आदेश स्याल,वरिष्ठ सदसय राजिंद्र शर्मा ने समूह उपस्थित संस्था की महिला सदस्यों का धन्यवाद किया।इस अवसर पर चेयरपर्सन गीतिका पुरी,साहिबा अरोड़ा,सचिव अंजू शर्मा,रेखा,रितु शर्मा,आरती मेहरा,पूजा मेहरा,सिमरन, इशिता, ताषवी, शिवानी शर्मा, शालिनी,सुनीता,गीता मरवाहा, मीनू मरवाहा, नीतू आदि उपस्थित थे।