पठानकोट 8 नवंबर (अविनाश) : कोरोना को लेकर जहां पिछले कुछ दिनों से राहत थी वहीं रविवार को जिले में एक व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु होने की स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुष्टी की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में 50 वर्षीय व्यक्ति जो कि ब्लाक घरोटा के अधीन आने वाले गांव एमा गुज्जरां का रहने वाला था और इसी के साथ अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता हुआ 421 पहुंच गया है। दूसरी ओर 4 लोगों की कोरोना से पॉजिटिव होने की भी जानकारी दी गई जिसमें एक 34 वर्षीय महिला स्थानीय डल्होजी रोड, 57 वर्षीय व्यक्ति डल्होजी रोड, 65 वर्षीय व्यक्ति गांधी नगर व 27 वर्षीय व्यक्ति निकटवर्ती गांव इट्टी सुजानपुर का रहने वाला है। सिविल सर्जन डा. रुबिन्द्र कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिले में 18826 लोग कोरोना से पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 18383 रिकवर कर चुके हैं और 421 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आर.टी.पी. सी.आर अमृतसर में जांच हेतु भेजे गए 287 सैंपलों में से 2 पॉजिटिव निकले जबकि रैपिड टैस्ट एंटीजन में जांचे गए 539 सैंपलों में भी 2 पॉजिटिव निकले जिनमें से एक महिला व तीन पुरुष हैं। उन्होंने बताया कि जहां 4 लोग पॉजिटिव निकले हैं वहीं एक व्यक्ति ने रिकवर किया जिसके चलते एक्टिव केस बढ़कर फिर 22 हो गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही रविवार होने के बावजूद 422 लोगों ने कोरोना की वैकसीन भी लगवाई है।
LATEST.. जिले में फिर एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना से तोड़ा दम, 4 निकले पॉजिटिव
- Post published:November 8, 2021