बटाला 1 अगस्त (अविनाश शर्मा )
: बटाला पुलिस ने सिटी रोड लूथरा ज्वेलर्स से फिरौती मांगने को लेकर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने गोली चला कर दहशत का माहौल बना दिया था। यहां सिटी रोड पर अधिकतर ज्वेलर्स की दुकानें है। गोली बारी से भले ही कोई नुकसान तो नही हुआ था लेकिन दहशत जरूर बनी हुई थी। बटाला पुलिस द्वारा इस गोलीबारी की गंभीरता से जांच पड़ताल की गई। दो आरोपियों को काबू करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।
इस संबंध में पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस दौरान एस पी इन्वेस्टिगेशन ने जानकारी दौरान बताया कि एस एस पी मैडम अश्वनी गोटियाल के दिशा निर्देश पर उपरोक्त मामले को सुलझाने के लिए अलग अलग पुलिस पार्टी की टीमों का गठन किया गया था। पुलिस द्वारा मामले को सुलझाने के लिए डी एस पी सिटी, एस एच ओ सिटी काउंटर इंटेलिजेंस, सी आई ए स्टाफ की टीमों ने दो आरोपियों को काबू करने का दावा किया है जिनमें मनी मसीह पुत्र जसपाल मसीह वासी दुबीवाला थाना सिविल लाइन संदीप सिंह उफ काली पुत्र बलविंदर सिंह वासी करवालिया को काबू करके एक 32 बोर पिस्टल, 2 रौंद जिंदा और वारदात दौरान प्रयोग किया गया स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया। आरोपियों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत थाना सिटी में मामला दर्ज किया गया है