पठानकोट/शाहपुर कंडी 1, अगस्त (संहोत्रा )
: पठानकोट के क्षेत्र शाहपुर कंडी के निकटवर्ती गांव सिऊंटी से पिछले दिनों एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से बैटरी की दुकान करने वाले दुकानदार की दुकान से तीन बैटरियां चोरी हुई थी, जिसके लिए शिकायतकर्ता राजेश कुमार वासी सिऊंटी ने शाहपुर कंडी पुलिस स्टेशन मे अपने दुकान से बैटरियां चोरी होने की शिकायत दज्र करवाई थी, जिस पर शाहपुर कंडी पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था। इस सबंध में जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि उनकी पुलिस की ओर से शिकायत मिलने पर उक्त अज्ञात चोर की तलाश करने में कार्य तेजी से शुरू कर दिया था। इस बीच एक व्यक्ति निकटवर्ती पंगोली चौक में चुराई हुई बैटरियों को बेचने के लिए आ रहा था तो उस समय उनकी पुुलिस ने उक्त व्यक्ति से उक्त बैटरियों सबंधी पूछताश की तो वह कोई संतुष्ठपूर्ण जबाव नही दे सका, जिस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताश की तो उक्त व्यक्ति जिसका नाम लालदीन निवासी गांव मुद्दे का बताया कि माना की उक्त तीन बैटरियां वह गांव सिऊंटी से चोरी की हुई है तथा बेचने के लिए यहां पर आया हुआ था। शाहपुर कंडी पुलिस ने उसी समय उक्त आरोपी लाल दीन को चोरी की गई बैटरियों सहित पकड कर किया तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं पर शाहपुर कंडी पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी पहले भी कई चोरियों में शामिल है, जिसके लिए उनकी पुलिस जांच कर रही है।