पठानकोट (अविनाश शर्मा, तरूण, रोहित )
सेहत विभाग द्वारा लोगों को बार-बार जागरूक करने के बावजूद मच्छरों का लारवा मिलना जारी
पिछले वर्ष डेंगू से प्रभावित रहे क्षेत्र में दुबारा मच्छरों के लारवे को स्थिति पहले से भी गंभीर ;-इंस्पेक्टर अनोख
4 अगस्त : जिले में डेंगू का लारवा भारी मात्रा में लगातार मिलता जा रहा है सेहत विभाग द्वारा लोगों को बार बार जागरूक करने के बाबजूद मच्छरों का लारवा मिलना जारी है। डेंगू सीजन को देखते हुए सेहत विभाग की चार टीमों ने एक बार फिर पिछले वर्ष डेंगू से प्रभावित रहे क्षेत्र में दौरा कर लारवे की स्थिति को जांचा लेकिन इस बार दोबारा मच्छरों के लारवे की स्थिति पहले से से भी जयदा गंभीर मिली। सेहत टीम में शामिल हैल्थ इंस्पेक्टर अनोख लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी ओर से राम शरणम कॉलोनी, पटेल नगर, सुजानपुर रोड, अबरोल नगर में 20 घरों में खुद जा कर घरों के अंदर रखे फ़्रीज़ों, कूलरों, गमलों, पक्षियों को पीने हेतु डाले जाने वाले बर्तनों, पानी वाली टंकियों, पुराने कबाड़ के सामन के साथ टायरों को जांचा गया जिसमे भारी मात्रा में लारवा मिला है। उन्होंने इस संबंधी जागरूक हो अन्यथा दोबारा लार्वा पाया गया तो टीम की ओर से नगर निगम की टीम के साथ चालान काटे जायेंगे।