पठानकोट 10 दिसंबर (ब्यूरो) : मोटरसाइकिल सवार को रोक कर उससे नकदी व सोने की चेन छीनने का मामला सामने आया है। थाना तारागढ़ की पुलिस ने कुशल कुमार निवासी लाहड़ी गुज्जरां सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हो गए हैं।
शिकायतकर्ता राकेश सैनी निवासी लाहड़ी गुज्जरां ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि बीती 29 नवंबर को वह अपने मोटरसाइकिल से गांव कोठे जट्टां हयाती चक्क पुली के पास पहुंचे तो कुशल सैनी निवासी लाहड़ी गुज्जरां के साथ चार अन्य लोगों ने रास्ता रोक लिया। उन्होंने उसकी सोने की चेन, अंगूठी और जेब में पड़े करीब 45 हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए। थाना तारागढ़ की पुलिस ने आरोपितों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।