पठानकोट 14 नवंबर (अविनाश शर्मा) : पिछले तीन दिनों से 10 के करीब डेंगू से पॉजिटिव मरीज निकल रहे हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है। क्योकि लगातार लिए जा रहे सैंपलों में से पॉजिटिविटी दर में काफी कम आई है। शनिवार को भी 34 सैंपलों में से 11 लोग पॉजिटिव निकले। जिसके चलते कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कार 1673 हो गई। जिनमें से एक मरीज पड़ोसी राज्य जम्मू कश्मीर से संबधित है तथा 3 ग्रामीण क्षेत्र व 7 लोग शहरी क्षेत्र से संबिधत है। जानकारी देते हुए डा.साक्षी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 3307 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से अब तक 1673 लोग डेंगू से पॉजिटिव निकल चुके हैं और इन पॉजिटिव केसों में से 1335 केस शहर से संबधित है तथा 338 लोग ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जिन 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें से दर्शोपुर से एक महिला, प्रेम नगर से एक महिला, कठुआ से एक व्यक्ति, रामपुरा मोहल्ला से दो महिलाएं, चार्जियां मोहल्ला से एक व्यक्ति, ढाकी से एक व्यक्ति, सैलू कुलियां से एक महिला, सरना से एक व्यक्ति, संत विहार से एक महिला व बधानी से एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।
सर्वे दौरान भारी मात्रा में मिला लारवा
डेंगू से पीडि़त केस आने के बाद लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू पीडि़त क्षेत्रों का दौरा कर सर्वे कर रही है ताकि जिले में डेंगू की स्थिति को नियंत्रण पाया जा सके। हैल्थ इंस्पैक्टर अविनाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को सरना, सैनिक कालोनी, ढाकी, माधोपुर, डेयरीवाल, माडल टाउन, आनंदपुर रड़ा, ओल्ड शाहपुर चौंक, सुंदर नगर, धोबड़ा, पुरानी आबादी पठानकोट में सर्वे किया और इस दौरान टीम को भारी मात्रा में मच्छरों का लारवा मिला जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट किया। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बेशक डेंगू का कहर धीरे धीरे थमता जा रही परंतु घरों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें।