पदाधिकारियों ने पुलिस को सहयोग देने का दिया आश्वासन
प्रसिद्ध समाज सेवक डॉक्टर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई मीटिंग
बटाला 20 दिसंबर (अविनाश शर्मा ): प्रसिद्ध समाज सेवक डॉ विनोद कुमार शर्मा व डॉक्टर सरवन शर्मा की अध्यक्षता में नशे के खिलाफ स्टाफ रोड चंद्र नगर में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएसपी कंट्रोल रूम इंचार्ज हरविंदर सिंह गिल व शिवसेना समाजवादी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल व आरएमपी एसोसिएशन के प्रदेश सदस्य सुखविंदर सिंह दर्दी ने विशेष तौर पर शिरकत की। डीएसपी हरविंदर सिंह गिल शहर के गणमान्य लोगों से बटाला पुलिस की तरफ से चलाई जा रही नशे की मुहिम को रोकने के लिए सहयोग देने की अपील की। डीएसपी ने कहा कि एसएसपी बटाला मुखविंदर सिंह की अध्यक्षता में बटाला को नशा मुक्त किया जाएगा। डीएसपी गिल ने कहा कि नशे संबंधी सूचना देने वाले लोगों का नाम गुप्त रखा जाएगा। डीएसपी ने कहा कि लोग बिना किसी चिंता के नशे सबंधी सूचना होने पर पुलिस को सूचित करें ताकि नशा तस्करों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके। मीटिंग में मौजूद विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने डीएसपी गिल को बटाला पुलिस की तरफ से चलाई जा रही नशे खिलाफ मुहिम में बढ़-चढ़कर सहयोग देने का विश्वास दिलाया। यहां पर भगवान परशुराम भवन ट्रक यूनियन के पुजारी विनोद शर्मा, ब्राह्मण युवा नेता अनमोल शर्मा, राहुल शर्मा नीरज शर्मा, मानव भगत, रीडर राजेश्वर व अन्य मौजूद थे।








