एसएसपी गौरव तुरा के लिए बटाला में अमन शांति बहाल रखना व नशा तस्करी रोकना होंगे सबसे बड़े चैलेंज
क्या एसएसपी गौरव तुरां अपनी कार्यकुशलता से बटाला वासियों की उमीदों पर खरा उतरेंगे ?
बटाला, (अविनाश शर्मा. सुनील चंगा. नीरज शर्मा )– पंजाब सरकार की ओर किए पुलिस प्रशासनिक फेरबदल के तहत बटाला में नए एसएसपी गौरव तुरंा होंगे, इससे पहले एसएसपी गौरव तुरा अमृतसर में एसपी इंटेलीजैंस के तौर पर तैनात थे। बटाला में बतौर एसएसपी गौरव तुरां के सामने बटाला में अमन शांति बहाल रखना व नशा तस्करी रोकना सबसे बड़ी चुनौतियां होगी। क्योंकि जिस तरह से बटाला में चोरियां, स्नेचिंग, डकैती व लूटपाट व गोलियां चलाने जैसी वारदातों में दिन प्रति दिन इजाफा हो रहा है, शहरी क्षेत्रों में अपराध की जड़े दिन ब दिन गहरी होती जा रही हैं। यह वारदातें नित प्रति दिन समाचार पत्रों की सुर्खियां बन रहे हैं। इन हिंसक वारदातो से बटाला में सहम का माहौल है, लोग डर के छाए जी रहे हैं, शहर में अमन शांति का बहाल न होने का मुखय कारण पुलिस की लापरवाही को माना जा रहा है जिसे दुरुस्त करना एसएसपी गौरव तुरा के लिए चुनौतीपूर्ण होगा
वहीं शहर में नशा तस्करी भी दूसरी सबसे बड़ी चुनौती है कयोंकि नशा तस्करी करने वालों को राजनीतिक व असर रसूख वाले शखशीयतों की शह है जिसमें कुछ पुलिस अधिकारियों की भी मिलीभगत चर्चा है, स्मैक, नशीली गोलियां, टीके, लाहन, चरस, गांजा बटाला की हर गली व नुककड़ में आसानी से मिल रहा है जो नशा तस्करी वाले बेखौफ व धड़ल्ले से बेच रहे हैं।
अब देखना होगा कि कया एसएसपी गौरव तुरा अपने सामने आ रहे इन चैलेंजो को स्वीकार करते हुए बटालावासियों की उमीदों पर खरा उतरते हैं या नही।