एन.एच.एम. के अधीन काम करने वाले सभी मुलाजिमों ने पंजाब सरकार के खिलाफ हल्ला बोल हड़ताल की शुरूआत की
पठानकोट 17 नवंबर (अविनाश) : एन.एच.एम. पंजाब के आहवान पर सिविल अस्पताल स्थित एन.एच.एम. के अधीन काम करने वाले सभी मुलाजिमों ने पंजाब सरकार के खिलाफ हल्ला बोल हड़ताल की शुरूआत की है। इस अवसर पर जिला प्रधान पंकज कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से नैशनल हैल्थ कमिश्न के तहत पंजाब सरकार के अधीन 12,000 के करीब मुलाजिम पिछले 15 वर्षों से मामूली वेतन पर काम कर रहे हैं और तंगी की हालत में गुजर वसर कर रहे हैं। दूसरी ओर पंजाब सरकार की ओर से 36,000 जिन मुलाजिमों को पक्का करने की मांग की गई है वह सिर्फ वोट लेने की खातिर सरकार की ओर से ड्रामा किया गया है। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान कंधे के साथ कंधा मिलाकर स्वास्थ्य विभाग के साथ खड़े एन.एच.एम. कर्मचारियों को पंजाब सरकार की ओर से बनाए गए नए 2021 बिल में शामिल नहीं किया गया जोकि कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्य राजस्थान, हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ तमिलनाडू की सरकारों ने नियमों में बदलाव करके नई पॉलिसी बनकार अपने अपने प्रदेशों के सभी एन.एच.एम. मुलाजिमों को पक्का किया तथा हरियाणा सरकार ने भी कानून बनाकर रैगूलर कर्मचारियों के बराबर वेतन दे रही है। उन्होंने कहा कि अगर अभी भी सरकार ने उनकी मांगो की ओर ध्यान नहीं दिया तो वह पूर्णत्या हड़ताल पर जाने को विवश होंगे।इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर अमनदीप सिंह, अनुरुाधा, प्रिया महाजन, दिपीका, जतिन, मिनाक्षी, रवि, अर्जुन सिंह, कर्णवीर, शिव कुमार व पारस उपस्थित थे।
- ——————-