सुजानपुर 17 दिसंबर(अविनाश) : इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने सुजानपुर के थाना प्रभारी के रूप में अपना चार्ज संभाल लिया इस मौके पर थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने कहा कि सुजानपुर क्षेत्र में किसी भी कीमत पर असामाजिक तत्वों को नशे की बिक्री नहीं करने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता क्षेत्र में नशे की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग दे तथा कहीं भी कोई असामाजिक गतिविधि अगर नजर आए तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा वहीं उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने घरों में किराएदार रखे हुए हैं उनकी पूरी सूचना पुलिस थाना को दे तथा कोई भी किराएदार रखने से पहले उसकी सूचना सुजानपुर थाना में दें ताकि पुलिस प्रशासन की ओर से उन कर रिकॉर्ड वेरीफाई करवाया जा सके।