जो हमारे लिए अच्छा है,ईश्वर वही देता है,हमारे सोचने और कहने से कुछ नही होगा : हजूर महाराज त्रिलोचन दास
हजूर महाराज दर्शन दास के 68 वां जन्म दिवस पर आयोजित धार्मिक समारोह संपन्न, देश विदेश से आई हजारों संगत हुई नतमस्तक
बटाला,8 दिसंबर (अविनाश शर्मा.सुनील चंगा )– हजूर महाराज दर्शन दास के 68 वां जन्म दिवस मनाने को लेकर स्थानीय हजूर महाराज दर्शन दास सचखंड नानकधाम में महाराज त्रिलोचन दास की अगुवाई में आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक समारोह बीते मंगलवार को हर्षोल्लास व श्रद्धाभावना से संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय धार्मिक समारोह दौरान देश विदेश से हजारों की संखया में आई संगत नतमस्तक हुई। धार्मिक समारोह दौरान कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा, पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी, मेयर सुखदीप सिंह तेजा, डिप्टी मेयर सुनील सरीन, जिला शिकायत निवारण कमेटी गुरदासपुर के सदस्य गौतम सेठ गुडडू के अलावा कौंसलर हरनेक ििसंह नेकी तथा गणमान्य शखशीयतों ने हाजिर होकर नतमस्तक हुए। समारोह की प्रबंधक कमेटी द्वारा संगत की सुविधाओं के लिए पुखता प्रबंधक किए गए थे। धार्मिक समाारोह दौरान हजूर महाराज त्रिलोचन दास ने प्रवचन करते हुए संगत को कहा भकित और भगवान का गुणगान हमेशा करो, अपने कर्मों का हिसाब देना ही पड़ेगा, अगर अच्छे कर्म करेंगे तो अच्छा फल मिलेगा और अगर बुरे कर्म करेंगे तो उसका भुगतान करना ही पड़ेगा। हमे ज्यादा से ज्यादा ईश्वर की तरफ अपने आप को जोडऩा चाहिए कयोंकि वहीं होता है जो ईश्वर को मंजूर होता है हमारे सोचने और कहने से कुछ नही होगा। महाराज त्रिलोचन दास ने गुरु की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि गुरु ही ज्ञान ही परमात्मा से मिलने का रास्ता बताता है, जब आप गुरु का कहना मान कर ईश्वर की भकित अराधना करते हैं तो भगवान आपको सब कुछ देता है। हमेशा अच्छी और भगवान की तरफ ध्यान देने वाली सोच रखो। कभी भी अपने परिवार और लोगों के गुलाम मत बनो, गुलाम बनना है तो गुरु और भगवान के बनो जिसमें आपको सब कुछ मिलना है, हजूर महाराज दर्शन दास जी ने कभी अपने परिवार और रिश्तेदारों क ेबारे में नही सोच और सिर्फ अपने परमात्मा की तरफ ध्यान दिया। इस अवसर पर दास अनिल खुराना, दास दीपक, दास सुनील दास, दास धनराज, दास राजिन्दर, दास सतनाम, दास मोहन, दास रिंपी, दास अश्विनी आदि की ओर से समारोह दौरान बाखूबी सेवा निभाई गई।








