टांडा / दसूहा (चौधरी )
: होशियारपुर के हलका टांडा के दारापुर फाटक नजदीक चोरों ने बीती रात दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों की सारी वारदात दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।जानकारी देते हुए करियाने की दुकान के मालिक अनिल कुमार ने बताया की रात में दुकान बंद कर घर चला गया था । सुबह जब आकर देखा तो ताले टूटे थे और गल्ले से 3500 रुपए गायब थे। इसके अतिरिक्त अन्य दुकान के मालिक राजन पूरी ने बताया की उसकी दुकान से भी चोरों ने कुछ सिगरेट के डब्बे और अन्य कीमती सामान चुरा लिया है। चोरी का शिकार हुए दुकानदारों ने टांडा पुलिस से मांग की है के जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए ।








