होशियारपुर,21 जनवरी ( वर्मा )
: सूद सभा होशियारपुर के रविवार को हुए चुनाव में अरविद सूद एडवोकेट सर्वसममती से अध्यक्ष निर्वाचित हुए। सूद भवन हरियाणा रोड होशियारपुर में बाद दोपहर 4 बजे उपतोक्त चुनाव में डॉक्टर केशव सूद ने चुनाव अधिकारी का रोल अदा किया पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर तीक्ष्ण सूद के संरक्षण में चुनाव संम्पन हुआ। सूद बिरादरी का होशियारपुर के आजीवन सदस्यों ने उक्त चुनाव में भाग लिया। इस अवसर पर सूद सभा होशियारपुर के सरक्षित तीक्ष्ण सूद ने कहा कि अरविन्द सूद कि अध्यक्षता में पिछले दो वर्ष सूद सभा होशियारपुर में मानवता कि सेवा व बिरादरी के हित में बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है अध्यक्ष का चुनाव सर्व सममती से हुआ है। प्रधान निर्वाचित होने के वाद अरविद सूद ने कहा कि वह सभी को साथ लेकर बिरादरी की भलाई के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आज उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वह सभा के संविधान के अनुसार उस पर पूरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मेयर शिव सूद, अशोक सूद, अविनाश सूद,अनील कुमार सूद, राजीव सूद, अरुण कुठयाला, अनुराग सूद, डा. भारत भूषण सूद, डा. बृज भूषण सूद, चंद्रमोहन सूद, विपिन सूद, विजय सूद, प्रोफेसर, जितेंद्र सूद, अंकुर सूद , बिंदु सूद, नीरजा सूद,अनील सूद,राजीव सूद, संजय सूद, अजय सूद, विकास सूद, राकेश सूद, ललित सूद, मनीष साइड, मास्टर संदीप सूद, मनीष सूद के अलावा भारी संख्या में सूद सभा के सदस्यों ने भाग लिया।