गढ़दीवाला :(योगेश गुप्ता)
: आज श्री राधा कृष्ण जी के भक्तों द्वारा श्री राधा कृष्ण मंदिर गढ़दीवाला नजदीक कमेटी घर में श्री राधा अष्टमी महोत्सव बहुत ही श्रद्धापूर्वक मनाया गया । जिसमे आज रास बिहारी शरण छोटी काशी वालों ने अपने मुखारविंद से श्री राधा रानी जू व श्री कृष्ण नाम मधुर संकीर्तन के साथ श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया । इस दौरान उन्होंने नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने पुकारा है , बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है इस्त्यादि अनेक राधा नाम संकीर्तन के साथ श्रद्धालुओं को खूब झूमाया । इस मोके पर पवन गुप्ता ,डा संजीव शर्मा,अरविंद गुप्ता,रविंद्र चोपड़ा,राजीव भार्गव,विवेक गुप्ता,दिनेश कुमरा,राजेश कुमार,बावा तलवाड़,रमेश खोसला,रोज़ी गुप्ता,जयराज शर्मा,नीरज पुरी,उमा कांत गुप्ता,टीनू कपिला,राहुल सेठ,सुमित गुप्ता,अनिल गुप्ता बबलू,इंद्रजीत कौशल,मोहित मित्तल,भारत भूषण,हर्ष सेठ,वरिंदर गुप्ता इट्टा वाले आदि अनेक संख्या में भक्तजन ने आनंद प्राप्त किया ।