जुगियाल 4 जून (कमल कृष्ण हैप्पी)
: आज युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वरुण विकी की अध्यक्षता में युवा मोर्चा पठानकोट की ओर से पठानकोट जिला सचिव कार्यालय मे उपस्थित विक्रमजीत सिंह को मेमोरेंडम दिया गया। जिसमें पंजाब की अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के कल्याण और सुरक्षा हेतु तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वरुण विकी ने बताया कि उन्होंने जिला सचिवालय में डीसी के समक्ष एससी एसटी समुदाय को लेकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी स्कीमों को जिले और पंजाब में एससी एसटी कम्युनिटी को बिल्कुल भी लाभ नहीं मिल रहा इसकी जांच करवानी चाहिए और इन सभी स्कीमों का लाभ एससी एसटी कम्युनिटी को हो इसलिए यह स्कीम्स जल्द से जल्द और पूरी ईमानदारी से देश के बाकी राज्यों की तरह पंजाब में भी लागू की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि हमने जिला उपयुक्त से लिखित में विनती की है कि जिले में अनुसूचित जाति समुदाय के लिए चलाई जा रही है कल्याणकारी योजनाओं की तत्काल समीक्षा की जाए.2 लंबित छात्रवृत्तियों व अन्य लाभों का पारदर्शी व साम्यवाद वितरण सुनिश्चित किया जाए.3 सभी सरकारी कार्यालय को आरक्षण नियमों का शक्ति से पालन करने के निर्देश दिए जाएं.4 छात्रवृत्ति घोटाले की निष्पक्ष और समय बाद जांच करवाई जाए.5 स समुदाय से जुड़े अत्याचार के मामलों को संवेदनशीलता तत्परता और कानूनी रूप से गंभीरता से निपटाया जाए.6 केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई सभी योजनाओं के लाभ एससी-एसटी समुदाय को शीघ्र प्रदान किए जाएं.7 एससी एसटी समुदाय के अधिकारों की रक्षा वैधानिक प्रावधानों और विधायकों की मंशा के अनुसार की जाए.8 छात्रवृत्ति जैसे लबों में हो रही अन्य नेताओं की स्वतंत्र जांच कर दोषियों की पहचान की जाए।