जुगियाल( हैप्पी)
13 अगस्त : रविवार को सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी की तरफ से लगाए गए ‘वननेस वन’ परियोजना के तहत जुगियाल ब्रांच जुगियाल की ओर से ‘वननेस वन’ पौधा रोपण अभियान का आयोजन किया गया ।इस मौक़े पर प्रेस को जानकारी देते हुए मुखी ब्रांच जुगियाल श्री गुरुचरण सिंह जी व संचालक श्री सुरेंद्र पाल जी ने बताया कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा कहे गए स्वर्णिम शब्द “प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक है” इस अमोलक कथन को निरंकारी मिशन कई वर्षों से विभिन्न सामाजिक धर्मार्थ गतिविधियों में भागीदारी लेने हेतु एक प्रेरक शक्ति के रूप में उपयोग कर रहा है । इन कल्याणकारी गतिविधियों में प्राय मेगा पौधारोपण अभियान,रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान,जल संरक्षण, परियोजनाएं पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूकता अभियान इत्यादि सम्मिलित हैं, मानवता को समर्पित निरंकारी मिशन की यह सभी सेवाएं सतगुरु माता सुदीक्षा जी के निर्देशन में निरंतर क्रमवार रूप में भक्तों एवं श्रद्धालुओं द्वारा जारी है । समाज कल्याण के इसी भाव से प्रेरित होकर अगस्त 2021 के माह में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राज पिता जी के पावन आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन ने पर्यावरण संरक्षण के उपलक्ष्य पर ‘वननेस वन’ नामक एक मेगा परियोजना का आरंभ किया था। संत निरंकारी मंडल के सचिव परम पूजनीय भाई साहब आदरणीय जोगिंदर सुखीजा जी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि संत निरंकारी मिशन सतगुरु माता जी एवं निरंकारी राज पिता जी के पावन आशीर्वाद से ‘वननेस वन’ परियोजना तीसरे चरण की सेवाएं 500 से अधिक स्थानों पर 13 अगस्त 2023 को मेघा पौधारोपण अभियान का आयोजन करवाया गया । अतः इनका संरक्षण करना ना केवल हमारा कर्तव्य है, अपितु हमारे जीवन के लिए भी महत्वपूर्ण है, निसंदेह निरंकारी मिशन की कल्याणकारी योजनाएं पर्यावरण संरक्षण को सुंदर बनाने हेतु एक प्रशंसनीय एंम सराहनीय कदम है, को और अधिक स्वच्छ, सुंदर एवं निर्मल बनाया जा सकता है । इस पौधा रोपण अभियान में रणजीत सागर बाँध के अधिकारीयों ने भी काफी सहयोग किया ।इस मौके पर ब्रांच के मुखी श्री गुरचरण सिंह जी, संचालक श्री सुरेंद्र पाल सिंह जी, शिक्षक श्री अजय कुमार जी और सहायक संचालिका श्रीमती नवनीत जी और शिक्षिका मोनिका जी इस शुभ अवसर पर उपस्थित थे।
फ़ोटो : ब्रांच के सदस्य को पौधारोपण करते हुए।








