पठानकोट (ब्यूरो रिपोर्ट)
13 फरवरी : कला क्षेत्र को अपना धर्म कर्म समझने वाली सोसाइटी फॉर प्रबल प्रमाणिक कला अकादमी,भमलादा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल मैत्री कार्यक्रम आयोजित करवाया गया।सोसाइटी फॉर प्रबल प्रमाणिक एकेडमी ऑफ आर्ट्स, भमलादा आर्ट विलेज एंड आर्ट विंड,कोलकाता द्वारा वुडन आर्ट गैलरी,नरिंद्रपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल मैत्री कार्यक्रम प्रदर्शनी में बीस से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया।इस कला कार्यशाला का उद्घाटन प्रख्यात कलाकार सैलेन घोष ने किया।प्रबल प्रमाणिक की कला अकादमी के अध्यक्ष अरूप चंद्रा ने बताया कि कार्यशाला बहुत सफल रही और भारतीय और नेपाली दोनों कलाकार एक साथ काम किया हैं।नेपाल के कलाकार किशोर नाकर्मी ने बताया कि इस तरह की वर्कशॉप दोनों देशों में दोस्ती के रिश्ते के लिए अच्छी रहेगी।इस कार्यशाला में प्रधुम्न श्रेष्ठ, किशोर नाकर्मी,अच्युत महाराजन,कबिता महाराजन, लक्ष्मी प्रसाद खातेजा, बिक्रम प्रजापति,राजन महाराजन,राजेंद्र देशर,सुब्रत विश्वास,प्रदीप्त विश्वास,अजय मजुमदार,बिनोद कुमार गुप्ता, अभिजीत मोलिक,अवजीत हलदर आदि ने हिस्सा लिया।