पठानकोट (तरूण सन्होत्रा)
विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष में वार्ड नंबर 1 में लगाया गया लंगर
26,अक्टूबर : विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष में वार्ड नंबर 1 में बाबा बलकार शाह जी की देखरेख में लंगर लगाया गया।इस अवसर पर बाबा बलकार शाह जी ने बताया की विश्वकर्मा के उपलक्ष में हर साल वार्ड नंबर 1 में बड़ी धूमधाम से लंगर लगाया जाता है।उन्होंने बताया की भगवान की कृपा और आशीर्वाद से यह लंगर वह 10 साल से लगातार करवा रहे हैं।उन्होंने पूजा अर्चना में भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की वह हमेशा उन पर कृपा बनाए रखें ताकि वह हर साल बड़ी धूमधाम से लंगर लगा सकें।इस मौके पर सोनू,रितिक,मोनू,विजय, मंजीत,सूरज,आदि उपस्थित थे।








