अमर शहीद पंडित लेखराम जी की शिक्षाओं पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है : आचार्य उद्यन
बटाला / कादियां (अविनाश शर्मा ) : अमर शहीद पंडित लेखराम स्मारक में अमर शहीद पंडित लेखराम जी के 125वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में चल रहा 6 दिवसीय समागम रविवार को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ इसमें हरियाणा के पानीपत से शामिल हुए आचार्य संदीप आर्य ने समागम के छठे दिन रविवार को सुबह मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ करवाया। हवन में शामिल समूह लोगों व सभा के मेंबरों ने पूर्णाहुति डाली। दीनानगर मठ के स्वामी सदानंद ने आर्य ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गुरुकुल करतारपुर के आचार्य डॉ. उदयन ने कहा कि अमर शहीद पंडित लेखराम जी की शिक्षाओं पर चलना उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। आचार्य संदीप आर्य ने कहा कि अमर शहीद पंडित लेखराम जी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए तन-मन, धन से हमें सहयोग करना होगा तभी उनका बलिदान सार्थक हो पाएगा। इसी तरह स्वामी सदानंद व अन्य ने अमर शहीद पंडित लेखराम को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गुलशन आर्य ने भजन पेश किए। आर्य महिला कॉलेज की छात्राओं सहित डीएवी संस्था के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां पर आचार्य संदीप आर्य, आचार्य आचार्य डॉ. उदयन , स्वामी सदानंद दीनानगर, स्मारक सभा के प्रधान रमेश अबरोल, महासचिव मुकेश अबरोल, एग्जीक्यूटिव डिम्पी अबरोल, सीनियर वाइस प्रधान नवदीप अबरोल, मास्टर अजीत कुमार बटाला, डॉ. मंगत राम, राजविंदर बब्बी, रमेश भंडारी, प्रिंसिपल रितु अबरोल, प्रिंसिपल सतीश महाजन, ओंकार शास्त्री, बलदेव मरवाहा, सुरिंदर आर्या, रमेश मुंद्रा, शिव कुमार, मोहित विज, अंकित भाटिया व बटाला, धारीवाल, गुरदासपुर सहित अन्य शहरों से समाज के लोग मौजूद रहे।








