सुजानपुर 12 नवंबर(अविनाश) सुजानपुर के विभिन्न गांवों के सरपंच अपनी समस्याओं को लेकर पंजाब स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन विनय महाजन की अध्यक्षता में जिलाधीश पठानकोट संयम अग्रवाल को मिले इस मौके पर सीनियर वाइस चेयरमैन विनय महाजन ने जिलाधीश पठानकोट को बताया कि मनरेगा के तहत गांव में जो कार्य करवाए गए हैं। उनकी पेमेंट ना होने से सरपंचों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दामों में बनाई गई कैटल शेड की पेमेंट भी अभी तक नहीं हुई है उन्होंने कहा कि 15 में वित्त कमीशन के पैसे पंचायत के अकाउंट में आ चुके हैं लेकिन वह पैसे रिलीज नहीं हो रहे उन्होंने कहा कि सरपंच की ओर से जो विकास कार्य करवाए गए हैं उनकी पेमेंट ना होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है सरपंचों की ओर से जिलाधीश से कहा गया कि पिछले लगभग 4-5 वर्षी से उन्हें मिलने वाला मान भत्ता बंद पड़ा हुआ है मान भत्ते की राशि को शीघ्र जारी किया जाए तथा मान भत्ते की राशि को बढ़ाकर ₹6000 प्रतिमाह किया जाए गांव में जिन लोगों ने कच्चे मकानों के फार्म भरे हैं उनके खाते में पैसे जल्द से जल्द डाले जाए इस मौके पर जिलाधीश पठानकोट की ओर से आश्वासन दिया गया कि वे उनकी मांग को सरकार तक पहुंचा कर हल करवाने की कोशिश करेंगे इस अवसर पर सरपंच सोमराज लाडी मिर्जापुर, सरपंच लखविंदर सिंह जैनी निचली, सरपंच वरयाम सिंह जंदराई निचली, सरपंच प्रेमचंद मुतफरका, सरपंच संजीव जोशी, मनदीप सिंह ,जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तोषित महाजन ,तरसेम भगत आदि उपस्थित थे।
LATEST.. विभिन्न गांवों की समस्याओं को लेकर सरपंचों का शिष्टमंडल जिलाधीश को मिला
- Post published:November 12, 2021