सुजानपुर 13 नवंबर(ब्यूरो) : सुजानपुर पुलिस की ओर से धोखाधड़ी करने के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता चमन लाल निवासी कोठी पंडिता ने एसएसपी पठानकोट को शिकायत की थी कि विमला तथा नरेंद्र मोहन निवासी ढाकी पठानकोट ने उनके साथ गांव shani में बने हुए पोल्ट्री फार्म का सौदा कर लिया तथा इसकी एवज में मेरे से 8 लाख बयाना राशि ले ले जबकि विमला तथा नरेंद्र मोहन ने उक्त पोल्ट्री फार्म राधा रानी को बेच दिया जब मैंने अपने दिए हुए बयाना राशि के ₹800000 वापस मांगे तो इन्होंने आनाकानी करनी शुरू कर दी जिसकी शिकायत चमन लाल ने जिला पुलिस को की जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा की ओर से इसकी जांच की गई तथा उसकी रिपोर्ट के आधार पर सुजानपुर पुलिस ने विमला तथा नरेंद्र मोहन निवासी ढाकी के खिलाफ धारा 420,417तथा 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है दोनों पुलिस की पकड़ से बाहर हैं
LATEST.. धोखाधड़ी के आरोप में 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- Post published:November 13, 2021