पठानकोट 6 नवंबर (अविनाश शर्मा) : जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में शुक्रवार को 2 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं दूसरी ओर 4 लोगों ने कोरोना के चलते रिकवर कर लिया। जिसके चलते जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 20 हो गई।
इस संबध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा.रूबिन्द्र कौर ने बताया कि जिले में अब तक 18,821 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 18,381 लोग रिकवर हो चुके हैं और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 420 पहुंच गया। उन्होंने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. अमृतसर में लिए गए 881 सैंपलों में से 1 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव व 880 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। रैपिड एंटीजन टैस्ट में लिए गए 60 सैंपलों में से 60 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई। वहीं अन्य जिले से एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को 113 लोगों के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट आना शेष है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए वैक्सीन कैंप में कुल 1263 वैक्सीन लगी जिसके चलते कुल 6,09,826 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।
195 लोगों ने लगवाई वैक्सीन की डोज
जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की रोकथाम हेतु अलग-अलग जगहों व सरकारी संस्थानों में वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज हेतु कैंप लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते शुक्रवार को लगाए कैंपों में सिर्फ 195 लोगों ने वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगवाई। अब तक 5388 हैल्थ केयर वर्करों को पहली व दूसरी डोज, 30,562 फ्रंट लाइन वर्करों को पहली व दूसरी डोज, 3,31,816 डोज 18 से 44 वर्ष तक, 1,63,162 डोज 45 से 60 वर्ष तक, 81,499 डोज 60 वर्ष से उपर आयु वालों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगी है। जिसके चलते अब तक जिले में कुल 6,12,469 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।