पठानकोट 3 जनवरी (शर्मा) : एसएसपी पठानकोट सुरेंद्र लांबा के दिशा निर्देशों के तहत असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के तहत आज जिला पठानकोट पुलिस को उस समय सफलता मिली जब सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुदेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने पंजाब-जेएंडके बार्डर माधोपुर अड्डा के पास नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस को मुखिबर ने सूचना दी कि एक ट्रक जेएंडके साइड से आ रहा था जिसमें सेब लोड किए हुए है। जिसमें भुक्की चुरा पोस्त लेकर जा रहे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर माधोपुर अड्डे पर जेएंडके से आने वाले वाहनो को रोककर चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक ट्रक आया जिसमें ड्राइवर के साथ एक और व्यक्ति बैठा था। पुलिस ने उसे रोका। मौके पर डीएसपी रविंद्र रूबी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक की तालाशी की और उसमें से 600 किलोग्राम चुरा पोस्त भुक्की बरामद हुई। पकड़े गए एक व्यक्ति ने अपना नाम सर्बजीत सिंह उर्फ सबा निवासी हैबोवाल वेट लुधियाना और दूसरे ने अपना नाम सर्बजीत सिंह उर्फ साबी निवासी कुटाला माछीवाडा लुधियाना के रहने वाले बताया। सुजानपुर थाने में ट्रक और भुक्की चुरा पोस्त कब्जे में लेकर दोनों लोगों के खिलाफ 15-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
LATEST.. जम्मू-कश्मीर की तरफ से आ रहे ट्रक से 6 क्विंटल चूरा पोस्त बरामद, ड्राइवर सहित दो पर मामला दर्ज
- Post published:January 3, 2022