सुजानपुर, 13 नवंबर(अविनाश) : स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर दस्तक मुहिम के तहत लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने की मुहिम कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस संबंधी जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर आंचल शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आदेश अनुसार वे लोग जो बुजुर्ग हैं जो चलने मिलने में असहाय हैं जो स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंच नहीं कर सकते उनके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर घर दस्तक मुहिम शुरू की गई है जिसके तहत उन लोगों को घर में ही कोविड-19 vaccine लगाई जा रही है उन्होंने कहा कि कोविड-19 के केस अब भी आ रहे हैं जिसके चलते लोगों को बहुत ही संभल कर रहने की जरूरत है और कॉविड की हिदायातो का पालन करना चाहिए ताकि इस नामुराद बीमारी से बचा जा सके उन्होंने कहा कि सुजानपुर में तीन ऐसे केस भी आए हैं जिन्हें हॉस्पिटल में दाखिल करना पड़ा है इसलिए लोगों को इसके प्रति सजग रहना होगा और सामाजिक दूरी बनाकर रखनी होगी, मासक पहनना होगा क्योंकि अगर हम इन बातों का पालन नहीं करेंगे तो हमको कोरोना से ग्रस्त हो सकते हैं इस अवसर पर एएनएम सरबजीत कौर, नीना देवी, निशा, संगीता शर्मा, रिया आदि उपस्थित थे।
LATEST.. घर-घर दस्तक मुहिम के तहत कोविड-19 वैक्सीन लगाई
- Post published:November 13, 2021