पठानकोट 6 नवंबर (ब्यूरो चीफ) : पंजाब के आतंकवाद पीड़ितों हिंदुओं द्वारा गठित संगठन पंजाब टेरेरिस्ट विक्टिम माइग्रेंट्स संघष समिति का प्रदेश स्तर का शिष्टमंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा से मिला। शिष्टमंडल में पठानकोट के अलावा गुरदासपुर,बटाला,अमृतसर समेत पंजाब के विभिन्न जिलों के आतंकवाद पीड़ित परिवारों के लोग शामिल हुए। चेयरमैन बीआर हस्तीर और गवर्निंग मैंबर सतीश शर्मा के नेतृत्व में आतंकवाद पीड़ित परिवारों ने अश्वनी शर्मा को मांग पत्र सौंपा। महासचिव सुरिंदर शर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से आतंकवाद पीड़ित हिंदू परिवारों से सरकारों द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पंजाब की किसी सरकार ने उनकी सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकारों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिले। आतंकवाद पीड़ित हिंदू परिवार इंसाफ और आर्थिक मदद के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब में पूर्व गठबंधन सरकार के वक्त वह चाह कर भी पीड़ित परिवारों की मदद नहीं कर सके। अश्वनी ने कहा कि केंद्र सरकार से 3 बैठकें इस मुद्दे पर की जा चुकी हैं। जो परिवार आतंकवाद के समय उजड़े हैं, जो लोग आतंकवादियों के हाथों मारे गए उनको हर संभव मदद देने के लिए केंद्र सरकार गंभीर है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों के लिए 481 करोड़ के आर्थिक पैकेज और रिहायशी प्लाटों संबंधी इसी माह के भीतर फैसला लिया जाएगा। बताया कि इस बाबत 3 मैंबरी कमेटी का गठन किया जा चुका है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि अगले सप्ताह तक इस बारे फैसला लिया जाएगा। शिष्टमंडल में राकेश शर्मा, सुरिंदर शर्मा, सतीश शर्मा, चमन लाल, पलविंदर शर्मा, गुलशन कुमार, जगदीश चंद्र, प्रिंस कुमार, पवन रेखा, सुदेश कुमारी, प्रवीण कुमारी, वर्षा रानी और प्रिंस कुमार शामिल थे।
LATEST.. आतंकवाद पीड़ित हिंदू परिवारों का शिष्टमंडल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा से मिला
- Post published:November 6, 2021