युवा शक्ति को साथ जोड़कर पार्टी को करेंगे और भी मजबूत – विन्नी वर्मा
पठानकोट 1,अगस्त(तरुण/रोहित) : शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निर्देश अनुसार जिला प्रधान युवा सेना अंकुश काकड़िया की देखरेख में आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई,इस अवसर पर पंजाब महासचिव जंगी सीनियर पंजाब उपाध्यक्ष हरविंदर बैंस आईटी सेल जिला प्रधान अजय बब्बर पंजाब उपाध्यक्ष बबलू वर्मा व्यापार मंडल प्रधान अमित वर्मा युवा सेना के पंजाब महामंत्री विन्नी वर्मा मौजूद हुए,इस दौरान बात करते हुए विन्नी वर्मा ने कहा आज युवा सेना को मजबूत करते हुए अंकित और शशि पाल को शिवसेना बाला साहब ठाकरे में शामिल किया गया है और उन्हें जो पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वह पूरी इमानदारी से निभाएंगे,विन्नी वर्मा ने कहा युवा सेना को मजबूत किया जाएगा, जो लोग राजनीतिक पार्टियों के दवाब के कारण अपनी आवाज बुलंद नहीं कर सकते शिवसेना उनकी आवाज बनने के लिए हमेशा ही तैयार रहेगी।विन्नी वर्मा ने कहा पार्टी में साफ छवि वाले लोगों को ही शामिल किया जायेगा और जिनकी छवि खराब होगी उन्हें पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा,विन्नी वर्मा ने कहा शिवसेना बाला साहब ठाकरे जी की पार्टी एक ईमानदार पार्टी है,उन्होंने कहा बहुत जल्दी कुछ और नये चेहरे पार्टी में शामिल किए जाएंगे बिन्नी वर्मा ने कहा बाला साहब ठाकरे एक रजिस्टर पार्टी है युवाओं के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है अपनी राजनीति को आगे तक ले कर जा सकते हैं,इस मौके शशि कांत प्रेम चंद अंकित शर्मा अभिषेक सचिन कुमार आदि मौजूद थे।








