जगरूप सेखवां की पंजाब सरकार से किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान करने की अपील हुई मंजूर
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 100 करोड़ रुपये किए जारी
बटाला (अविनाश शर्मा) :- पंजाब में भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार से हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं। इन आशाओं के तहत, पंजाब के गन्ना किसानों को सरकार द्वारा घोषित 35 रुपये का भी भुगतान के लिए पिछले दिनों एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां ने भगवंत सिंह मान से किसानों के बकाए की राशि जारी करने के लिए अपील की थी । उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि जिला गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर व अन्य जिलों के गन्ना किसान सरकार से मिलने वाले पैसे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से आम आदमी पार्टी के प्रभारी अधिवक्ता जगरूप सिंह सेखवां हलका कादियां ने अपील की थी कि पंजाब के सभी गन्ना किसानों का 35 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बकाया किसानों के खातों में तुरंत जमा किया जाए। हाल ही में किसानों के संघर्ष के दौरान किसानों को 360 रुपये प्रति क्विंटल देने की घोषणा की गई थी। लेकिन अभी तक किसानों को बकाया नहीं मिला हेै। उन्हें मूल्य के अनुसार भुगतान नहीं किया गया है। एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां के आग्रह पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मां ने किसानों के मुद्दे को सुलझाते हुए 100 करोड़ की राशि जारी कर दी है । जिससे जिले के गन्ना किसानों और पूरे पंजाब के किसानों की की जायज मांगों को पंजाब सरकार के द्वारा मानते हुए इस राशि को जारी किया गया ।. उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 25000 नौकरियों की घोषणा कर युवाओं के लिए रोजगार का रास्ता खोल दिया है।इसके अलावा पंजाब सरकार ने -किसानों को 100 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर बहुत ही ईमानदारी से शुरुआत की है। इस मौके पर पार्टी के दर्जा ब दर्जा कार्यकर्ता तथा गन्ना काश्तकारों किसानों का प्रतिनिधिमंडल भी उनके साथ मौजूद था ।
फोटो : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ एडवोकेट जगरूप सिंह सेखवां








