(जगजीत रानी की शियद प्रधान सुखबीर बादल के गत दिवस की तस्वीर)
गढ़दीवाला :(Yogesh Gupta/Choudhary) 3 महीने पहले कांग्रेस के गढ़दीवाला से सिपाही कांग्रेस पार्टी गढ़दीवाला से कुछ नाराजगी के चलते शिरोमणि अकाली दल बादल में चले गए थे । जिसके बाद कांग्रेस को सिपाही की कमी लग रही थी । इसी के चलते आज दोबारा जगजीत सिंह रानी को कांग्रेस पार्टी में वापिस लाया गया । इस मौके पर हल्का टांडा एमएलए व कैबिनेट मंत्री सरदार संगत सिंह गिलजियां के भाई सरदार जोगिंदर सिंह गिल्जियाँ की अद्यक्षता में उन्होंने दुबारा कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है । इस मौके पर उनके साथ यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अचिन शर्मा,शहरी अद्यक्ष कांग्रेस एंव पार्षद सुदेश कुमार टोनी आदि ने सिरोपा पहनाकर आज उसे दोबारा काँग्रेस में शामिल किया ।
इस सम्बन्धी क्या कहना है शिअद जिला वाईस प्रधान शुभम सहोता का …
इस सम्बन्धी बातचीत करते हुए शुभम सहोता ने बताया के जगजीत सिंह रानी अपनी मर्जी से ही कांग्रेस शोड शिअद में शामिल हुए थे, शिअद पार्टी की तरफ से उन्हें पूरा मान सम्मान देने में कोई कमी नहीं छोडी गयी थी,इसके बाबजूद भी अगर वो दोबारा कांग्रेस में गए हैं तो इसमें जरूर किसी बात का रहस्य होगा चुनाव के चलते कार्यकर्ता इधर उधर होते ही रहते हैं। शिअद पार्टी हमेशा मजबूत रही है व रहेगी ।