पठानकोट 16 मार्च (अविनाश) : जिला पुलिस प्रमुख कार्यालय में जिला पुलिस प्रमुख सुरिन्द्र लांबा की ओर से आज एक प्रैसवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला पुलिस प्रमुख सुरिन्द्र लांबा ने बताया कि सब डिवीजन सिटी पठानकोट में पिछले दिनों हुए चोरों द्वारा अलग-अलग दुकानों एवं घरों में चोरियों को अंजाम दिया गया था। जिसमें फरवरी 2022 में सब डिवीजन सिटी पठानकोट में चोरियों संबंधी 6 मामले एवं मार्च 2022 में चोरियों संबंधी 7 मामले दर्ज किए गए थे। चोरियों की इन घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न चोरी के केसों में 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके चोरी किए हुए सामान को बरामद किया गया है। इसके अलावा पी.आर.सी नंबर-9 को गश्त दौरान नेचर पार्क पठानकोट के समीप एक गुमशुदा पर्स मिला था, जिसमें 3140 रुपए एवं अन्य दस्तावेज थे। वहीं 16 मार्च को पी.सी.आर नं:13 को पटेल चौंक में चार लाख रुपए की राशि अंकित एक लावारिस चैक मिला था, जिस पर पुलिस ने चैक व पर्स के मालिकों को ट्रेस करके उक्त चैक व पर्स आज सही सलामत उनके सपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस लोगों के जानमाल की सुरक्षा हेतु पूरी तरह से मुस्तैद है तथा लोगों को भी चाहिए कि यदि उन्हें किसी पर कोई संदेह होता है तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि उस पर कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उन्होंने कहा कि उक्त चोरों से पुलिस को मोटरसाइकिल नंबर पी.बी.06 क्यू 6028 मार्का स्पलैंडर, एक ए.सी का आऊटर यूनिट, 9 टूटियां, ए.सी की तारें व 1 डम्बल, तांबे की तार, स्कूटी एक्टिवा नंबर पी.बी.35 ए.बी 1730 सहित 1 पिस्तौल 315 बोर, 1 जिंदा रौंद, 1 खाली खोल, कार नंबर पी.बी.35 एम 5775 सहित 1 पिस्तौल 315 बोर, 2 जिंदा रौंद, 1 कबाड़ साइकिल रिक्शा टूटा हुआ, मोटरसाइकिल बिना नंबर व एक मोटर बरामद हुआ है। इस मौके पर डी.एस.पी सुखजिन्द्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जिला पुलिस ने विभिन्न चोरी के केसों में 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके चोरी किए हुए सामान को किया बरामद : एसएसपी सुरिन्द्र लांबा
- Post published:March 16, 2022
You Might Also Like

APP नेता के नाम पर हो रही ठगी की कोशिश….!

ਕੇਂਦਰ ਨਹੀਂ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਕਾਰਨ ਅਟਕੀ ਹੈ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਚਿੰਤਪੁਰਨੀ ਫੋਰਲੇਨ’ : ਤਲਵਾੜ

ਨਵੇਂ ਸਾਲ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਹੋਵੇਗੀ ਪੰਜਾਬ ਕੈਬਨਿਟ ਦੀ ਅਹਿਮ ਮੀਟਿੰਗ, ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਚੰਨੀ ਕਰ ਸਕਦੇ ਨੇ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਲਈ ਵੱਡੇ ਐਲਾਨ

अमन भल्ला ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में स्किन केयर फेस चैकअप कैंप का किया गया आयोजन
