दिनेश कुमार शीतला मंदिर कमेटी के सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त
कादियां 27 नवंबर (अविनाश) : आज शीतला मंदिर कमेटी की एक विशेष बैठक चेयरमैन करतार चंद के नेतृत्व में हुई जिसमें सतीश सूरी रमेश कुमार राम प्रकाश नड्डा,डा बलविंद्र कुमार बेदी दिनेश कुमार जितेन्द्र कुमार जागा जनकराज डा तरसेम सिंह अनिल कुमार डिंपल सुरिंदर कुमार रजिन्द्र कुमार राजकुमार काला संदीप कुमार बृजमोहन सूरी संदीप सूरी अभिषेक कुमार सरबजीत सूरी के अतिरिक्त अनेको सदस्य मौजूद थे इस अवसर पर गत वर्ष किए गए कार्यों की पुष्टि तथा खर्च का मंथन किया गया जोकि सही पाया गया ।इस अवसर पर सर्वसम्मति से दिनेश कुमार को शीतला मंदिर कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिस पर दिनेश कुमार ने सारे मंदिर कमेटी का धन्यवाद किया तथा आश्वासन दिलाया कि वह मन्दिर से सम्बन्धित कार्यों को सम्पूर्ण करवाने था इसके विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे ।