गढ़दीवाला : (चौधरी/ योगेश गुप्ता) : भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव मन्हास ने कहा के पंजाब के टांडा उड़मुड़ में फोकल प्वाइंट में बड़े स्तर पर गौ हत्या की घटना से हिंदू समाज बुरी तरह से आहत हुआ है । 2 दर्ज से अधिक गायों का सिर काट कर कत्ल किया अति दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा के हम सभी इस घटना की सख़्त निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग करते है । उन्होंने कहा के गौ वंश को हिंदू शास्त्रों में और समाज में माता का दर्जा मिला हुआ है जिसमे शास्त्रों अनुसार 33 करोड़ देवी देवता वास् करते है । उन्होंने कहा के हम सब के लिए गौ वंश का सामूहिक क़त्ल होना बहुत निंदनीय पीड़ादायक और कष्टदायक है । उन्होंने पंजाब के राज्यपाल जी ,डीजीपी पंजाब और प्रशासन को जल्दी ही गौ हत्या करने वाले हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज करना और सख़्त सजा देने के लिये पुरजोर मांग उठाई है ।
गऊ माता की हत्या के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करके सख्त से सख्त सजा दी जाए : संजीव मन्हास
- Post published:March 12, 2022
You Might Also Like
ਸਰਕਾਰੀ ਹਾਈ ਸਕੂਲ ਜੁਝਾਰ ਚੱਠਿਆਲ ਦਾ ਅੱਠਵੀਂ ਜਮਾਤ ਦਾ ਨਤੀਜਾ ਰਿਹਾ ਸੌ ਫ਼ੀਸਦੀ
ਰਿਵਾਇਤੀ ਪਾਰਟੀਆਂ ਦੀ ਤਾਨਾਸ਼ਾਹੀ ਤੋਂ ਅੱਕੇ ਹੋਏ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਆਪਣੇ ਹੱਕਾਂ ਦੀ ਲੜਾਈ ਲੜੀ ਅਤੇ ਜਿੱਤ ਹਾਸਲ ਕੀਤੀ : ਬਲਵਿੰਦਰ ਕੁਮਾਰ
ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਵਿਧਾਨ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ਦੇ ਮੱਦੇਨਜ਼ਰ ਕੱਢਿਆ ਫਲੈਗ ਮਾਰਚ
ਮੇਲੇ ‘ਚ ਪਹੁੰਚੀਆਂ ਸ਼ਖਸੀਅਤਾਂ ਦਾ ਸੰਜੀਵ ਮਨਹਾਸ ਵਲੋਂ ਸਨਮਾਨ








