कांग्रेसी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने कांग्रेस सह प्रभारी चेतन चौहान से की मुलाकात
सुजानपुर 21 नंबर(अविनाश) : कांग्रेस के हलका इंचार्ज ठाकुर अमित सिंह मंटू की अध्यक्षता में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सरपंच पंचायत तथा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पंजाब सह प्रभारी चेतन चौहान से मुलाकात की तथा उन्हें हल्के में कार्यकर्ताओं की ओर से की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी इस मौके पर ठाकुर अमित सिंह मंटू ने कांग्रेश सह प्रभारी चेतन चौहान से कहा कि क्षेत्र के कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा युवाओं को लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं नहीं उनकी ओर से इन साडे 4 वर्षों में हल्के में करवाएगी कार्यों के बारे में भी चेतन चौहान का अवगत कराया इस मौके पर सरपंच गोवर्धन शर्मा, सरपंच, करण सिंह, सरपंच राकेश कुमार, सरपंच पूर्ण सिंह, सरपंच सतीश कुमार, सरपंच राजेश शर्मा, सरपंच किशन चंद,सरपंच हकिकत सिंह, सरपंच चैन सिंह, सरपंच बूटी राम,सरपंच शर्मिला देवी,समिति मेबंर सुग्रीव सिंह, समिति मेबंर राकेश सिंह, समिति मेबंर विनोद सिंह, कैप्टन देव राज,बाल किशन,पूर्ण सिंह, संदीप शर्मा, रूप लाल साथी,सुभाष शर्मा, गोतम सलारिया,चौधरी अजीत सिंह,गणेश सिंह,केवल शर्मा,अर्जुन सिंह, प्रकाश चंद,मलकीत सिंह,लक्की पठानिया, पप्पा,बंटी,सुरिंदर पाल,अजय सिंह कांग्रेस सह प्रभारी को कहा कि ठाकुर अमित सिंह मंटू ने साडे 4 वर्ष व हल्के में लोगों की निरंतर सेवा की है लोगों के सुख दुख में शामिल हुए हैं उन्होंने लोगों की समस्याओं का हल करवाया है तथा कांग्रेसी वर्करों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे हैं उनकी इस सेवा को देखते हुए इस बार भी ठाकुर अमित सिंह मंटू को कांग्रेस का उम्मीदवार सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से घोषित किया जाए