कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी चेतन चौहान ने भोआ हलके के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से ली फीडबैक
सुजानपुर 21 नवंबर (अविनाश ) पंजाब विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी पारा शिखरों पर है प्रत्येक पार्टी की ओर से हल्के में अपने-अपने उम्मीदवार को लेकर रिजर्वबर लगाकर कार्यकर्ताओं से उम्मीदवार के चयन के बारे में राय ली जा रही है जिसको लेकर पठानकोट में जिले के तीनों हलकों के कांग्रेसी वर्करों के साथ कांग्रेस हाईकमांड की ओर से भेजे गए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सेक्टरी इंचार्ज पंजाब चेतन चौहान ने एक मीटिंग की जिसमे हल्के में किए गए विकास कार्यो का यहां फ़ीड बैक लिया गया वही लोगों के मन को भी जाना गया। कि उनके हलकों में कौन सा नेता है जो लोगों को लिए अच्छा काम कर रहा है। इस मौके पर पर तीनों हलकों में से कई नेताओं ने चेतन चौहान के सामने अपना अपना शक्ति प्रदर्शन किया। तांकि आने वाले विधानसभा सभा चुनावों में वह अपनी टिकट की दावेदारी ठोक सकें पर सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिला भोआ हल्के में देखने को मिला। बता दें कि वैसे तो इस हल्के में भी कई कांग्रेसी नेता अपना अपना शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए परंतु कांग्रेसी नेताओं व वर्करों ने इन सबका शक्ति प्रदर्शन उस समय फीका कर दिया जब वह अपने हल्के के हरमन प्यारे व गरीबों के मसीहा कहलाने वाले विधायक जोगिंदर पाल के हक में आ गए व सीधे सीधे चेतन चौहान को कह दिया कि उनके हल्के में अगर कोई विकास व गरीब लोगों की मदद कर सकता है। तो वह एक ही है जो हल्के में गरीबों का मसीहा कहलाता है और वह है भोआ हल्के की शान व आन विधायक जोगिंदर पाल इन लोगों ने कहा कि वह 2022 में भी विधायक जोगिंदर पाल को ही फिर अपना नेता देखना चाहते हैं।
कार्यक्रम में पहुंचे पीपीसी सचिव रजिदंर सिंह पिल्ला जिला परिषद चेयरमैन सीतादेवी, मार्केट कमिटी चेयरमैन लखबीर सिंह, ब्लॉक समिति चेयरमैन राजकुमार, ब्लॉक समिति चेयरमैन तरसेम रतनवा, ब्लॉक समिति चेयरमैन किरण बाला, ब्लॉक समिति चेयरमैन सुदेश कुमारी, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन व जिला परिषद मेंबर रकेश बॉबी, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन विक्रम सिंह विकी, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के जॉइंट सेक्टरी डॉक्टर सोहनलाल सोनी, हलका यूथ कांग्रेस प्रधान कुलजीत सोनी, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान संजीव गोल्डी सरना युवा कांग्रेसी नेता सतीश जट पम्मा, युवा कांग्रेसी नेता शुभम कुमार, युवा कांग्रेसी नेता अभी चौधरी व समूह सरपंच व कार्यकर्ताओं ने विधायक जोगिंदर पाल के हक में उमड़ा जनसैलाब दावेदारी को मजबूत किया वहीं उन्होंने कहा कि जोगिंदर पाल के कार्यकाल में हल्के के कई अहम प्रोजेक्ट आए वही बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य हुए उन्होंने कहा कि हल्के को पहला ऐसा विधायक मिला जो गरीबों के लिए मसीहा और बिना किसी धार्मिक भेदभाव के पार्टी बाजी से ऊपर उठकर लोगों की मदद की है उन्होंने पार्टी हाईकमान को फिर से 2022 में जोगिंदर पाल को टिकट देने और चुनावी मैदान में उतारकर कार्यकर्ताओं की आवाज को बुलंद करने की अपील की उन्होंने कहा कि अगर पार्टी हाईकमान जोगेंद्र पाल को टिकट देकर 2022 में चुनाव मैदान में उतारती है तो वह पिछली बार से दुगनी वोटों से जीता कर विधानसभा में भेजेंगे