दसूहा, 7 दिसंबर (चौधरी )
: स्वास्थ्य मंत्री पंजाब डा बलबीर सिंह तथा सिविल सर्जन होशियारपुर डा पवन कुमार के दिशा निर्देशों अनुसार एसएमओ सिविल अस्पताल दसूहा डा मनमोहन सिंह तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डा शक्ति शर्मा के योग्य नेतृत्व में सिविल अस्पताल दसूहा में 100 दिनों की टीवी मुक्त मुहिम की शुरुआत की गई तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चुने गए गांव,शहर, मोहल्लों में इस संबंधी कैंप लगाए जाएंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए डा मनमोहन सिंह एसएमओ सिविल अस्पताल दसूहा ने बताया कि जिन व्यक्तियों को दो हफ्तों से लगातार खांसी, बुखार हो जाना, भूख कम लगना, वजन कम होना, बलगम में खून आना , गर्दन में सूजन, छाती में दर्द तथा सांस लेने में दिक्कत हो तो उन्हें नजदीकी सिविल अस्पताल में डॉक्टर के साथ संपर्क करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में टीवी का टेस्ट तथा दवाइयां मुफ्त दी जाती हैं इसका लाभ प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर डा कुलविंदर सिंह, सीनियर मेडिकल लैब टेक्नीशियन डेनियल, डा हितेश भाटिया, डा करनजीत सिंह, टीवी सुपरवाइजर मान सिंह , सेहत कर्मचारी गुरनाम सिंह, नर्सिंग विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य उपस्थित थे।