पठानकोट 24 नवंबर (अविनाश) : पंजाब सरकार द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा पंजाब में मुख्यमंत्री पंजाब मोतिया मुक्त अभियान जिला पठानकोट में सिविल सर्जन डा.रूबिन्द्र कौर के नेतृत्व में शुरु किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन पठानकोट डा.रूबिन्द्र कौर ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 26 नवम्बर से होगी तथा 31 दिसम्बर चलेगी। इस दौरान जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आंखों के निशुल्क चैकअप कैम्प लगाए जाएंगे तथा इन कैम्पों के जांच के दौरान मोतिया बिंद से पीडि़त पाए गए लोगों के निशुल्क आप्रेशन आंखों के रोग के माहिर डा.रमेश डोगरा तथा डा.नेहा द्वारा किए जाएंगे जोकि 15 दिनों के भीतन मुकम्मत कर लिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से इस अभियान दौरान स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इन कैम्पों का लाभ लेने के लिए कहा।
मोतिया बिंद से पीडि़त व्यक्तियों के किए जाएंगे निशुल्क आप्रेशन : सिविल सर्जन डा.रूबिन्द्र कौर
- Post published:November 24, 2021