एएसपी शुभम अग्रवाल ने सिविल अस्पताल में नशा छुड़ाओ केंद्र का किया औचक दौरा
पठानकोट, (अविनाश शर्मा, पंकज शर्मा) : एएसपी शुभम अग्रवाल ने पठानकोट के सिविल अस्पताल में नशा छुड़ाओ केंद्र का औचक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ व अन्य लोगों से वहां के हालात पर चर्चा की।
एएसपी शुभम अग्रवाल के साथ इस दौरान थाना डिवीजन नंबर एक की एसएचओ इंस्पेक्टर मंजीत कौर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एएसपी ने नशा छुड़ाओ केंद्र में तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायतें दी गईं कि जो भी मरीज यहां पर आता है उसको दी जाने वाली दवाई सीधा उसके मुंह में रखी जाए न कि उनको हाथ में दी जाए ताकि वह उसका गलत इस्तेमाल ना कर सकें। अगर किसी प्रकार की शिकायत मिलती है और कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। व्यापार मंडल पठानकोट की ओर से एसएसपी अरुण सैनी से मुलाकात कर सिविल अस्पताल व आसपास नशे का कारोबार चलने की व दिनभर और विशेषकर शाम के समय यहां नशेड़ियों के मंडराने से हालात खराब होने की आशंका जताई गई थी। माना जा रहा है कि इसी के चलते बुधवार को एएसपी शुभम अग्रवाल की ओर से सिविल अस्पताल का औचक दौरा कर हालात का जायजा लिया गया और वहां तैनात पुलिस अधिकारियों को भी असामाजिक व शरारती तत्वों से सख्ती से पेश आने के निर्देश जारी किए गए।








