जिले में 20 वर्षीय महिला सहित 8 लोगों की रिपोर्ट आई करोना पॉजिटिव
पठानकोट 16 नवंबर (अविनाश) : त्यौहारों में लोगों द्वारा की गई लापरवाही का असर अब जिले में देखने को मिल रहा है पिछले पांच दिनों में 52 लोग कोरोना से पॉजिटिव निकले हैं। वहीं सोमवार को भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए बुलेटिन में लिए गए 653 सैंपलों में से 8 सैंपलों की रिर्पोट पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई। एस.एम.ओ. डा.राकेश सरपाल का भी मानना है कि त्यौहारी सीजन के दौरान सार्वजनिक स्थलों मार्केट व शॉपिंग मॉल में लोगों की भीड़ जो जुटी थी उसमें कोविड को लेकर लोगों द्वारा भारी लापरवाही बरती गई है जिसका परिणाम लोगों को अब भुगतना पड़ रहा है। वहीं सोमवार को जो 8 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से स्थानीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढऩे वाला छात्र है, जबकि एक निकटवर्ती गांव नारंगपुर की रहने वाली 20 वर्षीय महिला, भरोली खुर्द गांव से 31 वर्षीय व्यक्ति, सुंदर नगर से 68 एंव 62 वर्षीय दंपति, मामून कैंट से 32 वर्षीय सैन्य कर्मी, चौहाना गांव से 34 वर्षीय व्यक्ति तथा मामून कैंट से सैन्य कर्मी पॉजिटिव पाया गया। दूसरी ओर स्कूली छात्र के पॉजिटिव निकलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से उक्त स्कूल के अन्य कक्षा के छात्राओं के सैंपल लिए गए हैं ताकि समय रहते स्कूल में कोरोना पॉजिटिव संख्या का पता चल सके। जिसके चलते जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है।
इस संबध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा.रूबिन्द्र कौर ने बताया कि जिले में अब तक 18,871 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं जिनमें से 18,401 लोग रिकवर हो चुके हैं और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 423 पहुंच गया। उन्होंने बताया कि आर.टी.पी.सी.आर. अमृतसर में लिए गए 604 सैंपलों में से 2 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 602 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट में लिए गए 49 सैंपलों में से 3 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 46 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई। उन्होंने बताया कि निजी लैब से लिए गए 3 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को सिर्फ 847 लोगों के सैंपल लिए गए जिनकी रिपोर्ट आनी शेष है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए वैक्सीन कैंप में कुल 3165 लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगी जिसके चलते कुल 6,30,825 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है।