दोनों बुजुर्गों को किसी भी किस्म का नुकसान हुआ तो उसके जिम्मेदार बांध प्रशासन के अधिकारियों सहित उस समय के पटवारी होंगे : यूनियन अध्यक्ष दयाल सिंह
शाहपुर कंडी / पठानकोट(ब्यूरो) : शाहपुर कंडी बैराज बांध के निर्माण समय अधिग्रहण हुई जमीनों के मालिकों यानी बैराज औसती यूनियन संघर्ष कमेटी का शुक्रवार को धरना 15 दिन में प्रवेश कर गया है वही पिछले 15 दिन से बैराज औसती यूनियन के दो सदस्य शरण सिंह और कुलविंदर सिंह टावर के ऊपर चढ़ हुए हैं तथा उनकी टावरों के ऊपर ही भूख हड़ताल छठे दिन में प्रवेश कर गई है जिससे उनकी हालत और भी गंभीर बनी हुई है। एक तो मौसम की खराबी पर ऊपर से बारिश के कारण उनके कपड़े और साथ ले जाई गई रजाई भी भीग चुकी है तथा सर्दी का प्रकोप और भी बढ़ने के कारण उनको तेज बुखार भी हो चुका है जिसकी जानकारी उन्होंने एक मोबाइल के जरिए संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष दयाल सिंह को दी। इस मौके पर दयाल सिंह ने कहा कि दोनों बुजुर्गों के परिवार और उनके द्वारा वीरवार को टावर के ऊपर जाकर उन से निवेदन किया था परंतु यह दोनों बुजुर्ग इस बात पर अड़े हुए हैं कि जब उनकी 2 मांगों में से एक भी मांग मान ली जाएगी और उसका सबूत उनको टावरों के ऊपर भेजा जाएगा तभी वह नीचे उतरेंगे। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष दयाल सिंह ने दोनों बुजुर्गों की नाजुक हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि यह सब बांध प्रशासन के उच्च अधिकारियों और उस समय में तैनात पटवारियों के कारण ही हुआ है जिन्होंने बांध प्रशासन को गुमराह कर कुछ बोगस लोगों को रोजगार दिलवाया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर उनके बुजुर्गों को किसी भी किस्म का नुकसान हुआ तो उसके जिम्मेदार बांध प्रशासन के अधिकारियों सहित उस समय के पटवारी होंगे। इस मौके पर उन्होंने चन्नी सरकार से निवेदन किया कि उनके कार्यालय में पड़ी हुई विराज औषधि संघर्ष कमेटी की फाइल को जांच कर उनकी मांग को जल्द पूरा किया जाए।








