अंडर 18 लड़कियों में सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल जंडवाल ने जीता मुकाबला
अंडर 18 लड़कों में सावन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरयाल ने जीता मुकाबला
सुजानपुर 23 नवंबर (अविनाश) : खेलों के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला वालीबॉल एसोसिएशन की ओर से पंजाब सरकार के सहयोग से चेयरमैन एडवोकेट भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्कूल लेवल जिला स्तरीय अंडर 18 वॉलीबॉल मुकाबले आज से शुरू हो गए आज ज़ोन बदानी के मुकाबले हरियाल में करवाएंगे जिसका शुभारंभ जिला वालीबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन एडवोकेट भानु प्रताप सिंह ने किया इस मौके पर अंडर 18 लड़कियों के वॉलीबॉल मुकाबलों में सेंट फ्रांसिस हाई स्कूल जांडवाल की टीम ने पहला सावन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाल की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, वॉलीबॉल अंडर 18 लड़के के करवाएं मुकाबलों में सावन सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरियाल की टीम ने प्रथम तथा हरियाल इलेवन की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार धार कला ज़ोन के अंडर 18 लड़कों के मुकाबले में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुरंगखंड की टीम ने पहला, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के फनगोता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया इस मौके पर अपने संबोधन में एडवोकेट भानु प्रताप सिंह चेयरमैन ने कहा कि युवाओं को खेलों के प्रति उत्साहित करने के लिए तथा उनकी खेल प्रतिभा को उभारने के लिए पंजाब सरकार के सहयोग से जिला वालीबॉल एसोसिएशन पठानकोट की ओर से जिला पठानकोट में स्कूल स्तरीय बाली बाल मुकाबले करवाए जा रहे हैं जिनकी शुरुआत आज से की गई है तथा यह वॉलीबॉल मुकाबले 26 नवंबर तक चलेंगे उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को पठानकोट एक तथा पठानकोट 2 ज़ोन के मुकाबले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लमिनी की ग्राउंड में, 24नवंबर को भोआ ज़ोन के मुकाबले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोआ , घरोटा ज़ोन के मुकाबले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरोटा, 25 नवंबर को सुजानपुर ज़ोन के मुकाबले गवर्नमेंट हाई स्कूल रानीपुर की ग्राउंड में तथा नंगल भूर जोन के मुकाबले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगर भुर् ग्राउंड में , 26 नवंबर को तारागढ़ ज़ोन के वॉलीबॉल मुकाबले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के तारागढ़ तथा बमियाल ज़ोन के मुकाबले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बमियाल मैं करवाए जाएंगे उन्होंने कहा कि इन जॉन के अधीन आते सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूल अपने अपने बच्चों को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुकाबलों में भाग दिलवाए इस अवसर पर डीएम स्पोर्ट्स अरुण कुमार ,मदन लाल ,संजीव कुमार ,संदीप कुमार ,गौतम, गुरतेज सिंह ,सुरिंदर कौर ,अमृतपाल कौर, रमेश कुमार ,बसंत आदि उपस्थित थे।