सुजानपुर(अविनाश शर्मा) : आज गांव बड़ा भनवाल में शिरोमणि अकालीदल ओर बहुजन समाज पार्टी के सांझे उम्मीदवार राज कुमार गुप्ता बिट्टू प्रधान जी ने सरदार प्रेम सिंह के निवास स्थान पर बैठक की जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और लोगों ने उन्हें चुनावों में भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाया ओर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर तरसेम सिंह समिति मेंबर,कमल ठाकुर, ठाकुर विशम्बर सिंह,सूबेदार मोहन लाल,एक्स मेंबर पंचायत डॉक्टर देस राज,एक्स मेंबर पंचायत रघुवीर सिंह कोहाल,अजय कुमार,सरपंच ज्ञान सिंह भोलू,बाबा जोगिंद्र सिंह,रॉकी,कमल शर्मा, जोध सिंह,रिंकू,संदीप चंदेल,ठाकुर मोहिंदर सिंह,ठाकुर जगदीश सिंह,एक्स मेंबर पंचायत ठाकुर ध्यान सिंह,मेंबर पंचायत अंग्रेज सिंह,मंगल सिंह, लक्खा सिंह,मंजीत शर्मा,जोगा सिंह,मंगत सिंह,ठाकुर लाल सिंह,मंजीत सिंह,भाग सिंह,अमन कुमार,सुरिंदर शर्मा,मुकेश कुमार ,जोगिंद्र सिंह,जसबीर सिंह ,रोहित,रमेश वर्मा,पल्लव सोनी,अशोक शर्मा,डिंपल आदि मोजूद हुऐ।