पठानकोट 16 दिसंबर (अविनाश ) : विद्यालय क्रमांक 1 वायु सेना स्थल पठानकोट में पूर्व छात्र परिषद मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विशेष रूप से 1981 बैच के पूर्व छात्रों में श्री विजय कुमार जंजुआ (आईएएस स्पेशल चीफ सेक्रेट्री पंजाब सरकार), पी एस मल्ही (एयर वाइस मार्शल), डॉ अनिरुद्ध त्रेहन (स्पाइनल थैरेपिस्ट), कर्नल परमिंदर सिंह, श्री लखबीर सिंह (इंडस्ट्रियलिस्ट), ब्रिगेडियर अतुल कृष्ण शर्मा, कर्नल रणबीर रे, मेजर आशीष चड्डा, श्रीमती मीता घोष (चीफ मैनेजर, यूको बैंक) ने पूर्व छात्र परिषद मिलन समारोह में शिरकत की।
श्री पी एल मीणा प्राचार्य एवं प्रताप सिंह उप प्राचार्य ने सभी पूर्व छात्र अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्राचार्य ने स्वागत भाषण में कहा कि पूर्व छात्रों की सफलता से वर्तमान छात्र सीख लेकर आगे बढ़ सकते हैं तथा हम पूर्व छात्रों के शुक्रगुजार हैं कि जिन्होंने विद्यालय को दो वाटर कूलर भेंट स्वरूप प्रदान किए।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे श्री पी एल मीना प्राचार्य के.वि क्रमांक-1, पठानकोट ने सभी पूर्व छात्रों को पुष्पगुच्छ भेंट किए|सभी पूर्व छात्रों ने सरस्वती पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया|पूर्व छात्रों के सम्मान में विद्यार्थियों द्वारा “स्वागतम है आपका” स्वागत गीत प्रस्तुत किया | प्राथमिक विभाग के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा “तेरी मिट्टी मैं मिल जावा” गीत पर एक्शन नृत्य प्रस्तुत किया |
वरिष्ठ छात्राओं ने फ्यूजन डांस के माध्यम से विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की झांकी प्रस्तुत की। कनिष्ठ छात्र छात्राओं ने गिद्धा नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शको का मन मोह लिया | विद्यालय छात्रओं ने पंजाब का लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी पूर्व छात्र आतिथियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया जो की कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा|सभी पूर्व छात्रों ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ज़िन्दगी में कुछ भी करो परंतु मेहनत से मुह न मोड़ो एवं कभी किसी को ना मत बोलो | विद्यालय की और से सभी पूर्व छात्रो को मोमेंटो भेँट किए गए |
श्री प्रताप सिंह उप प्राचार्य ने सभी पूर्व छात्र अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग संपूर्ण भारत में एक अनूठी सेवा कर मिसाल कायम कर रहे हो। आपकी उपस्थिति विद्यालय के बच्चों के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त करेगी।
पूर्व छात्रों ने विद्यालय द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर प्राचार्य के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि विद्यालय प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं से हम आश्चर्यचकित हैं। विद्यालय ने सर जो सम्मान हमें दिया है उसे हम हमेशा याद रखेंगे।
सभी पूर्व छात्रों को विद्यालय की ओर से मोमेंटो भेंट किया तथा उनके कर कमलों से पूर्व छात्रों द्वारा दिए गए वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया तथा सभी पूर्व छात्रों एवं स्टाफ के लिए लंच का आयोजन किया गया।
।