–बोले, कई नेताओं से मांगी मदद पर नहीं मिला साथ, अब पुनीत पिंटा ही सहारा
–चेयरमैन पुनीत पिंटा ने दिया आश्वासन 4-5 दिन में मुख्यमंत्री से मिलकर दिलवाएंगे इंसाफ।
पठानकोट 24 नवंबर (ब्यूरो) : हमें किसी नेता से कोई उम्मीद नहीं, कई नेताओं के सामने अपना दुखड़ा रोया पर किसी ने उनका हाथ नहीं पकड़ा। अब उन्हें हलका सुजानपुर के कई मुद्दे सुलझा चुके पुनीत पिंटा से पूरी उम्मीद है कि वह ही उन्हें इंसाफ दिलवा सकते हैं। उक्त बात शाहपुरकंडी में रावी दरिया के किनारे बसे लोगों ने पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड चेयरमैन पुनीत पिंटा से मुलाकात के दौरान कही। दरअसल, बैराज बांध से पानी छोड़े जाने पर शाहरपुरकंडी में रावी नदी के किनारे बसे लोगों के घरों, पोल्ट्री फार्मों और डेयरी फार्मों में पानी भर गया। जिसके चलते तमाम स्थानीय निवासियों ने पंजाब ट्रेडर्स चेयरमैन पुनीत पिंटा से इंसाफ की गुहार लगाई। बुधवार को रावी दरिया किनारे बसे लोगों ने पुनीत पिंटा से गुहार लगाते कहा कि बैराज से छोड़ा गया पानी उनके घरों, पोल्ट्री फार्मों और डेयरी फार्मों में घुस गया। जिससे उनका खासा आर्थिक नुक्सान हुआ है। रमेश चंद्र, सोहन लाल, रमेश सिंह बिट्टू, प्रीतम सिंह ने बताया कि बांध प्रशासन ने उनकी जमीनों को एक्वायर भी नहीं किया और पानी से उन्हें बचाने का कोई प्रयास नहीं जा रहा। जिसके चलते उक्त परिवार आहत हैं। उन्होंने कहा कि या तो बांध प्रशासन उनकी जमीनों को एक्वायर करे या फिर उनकी जमीनों को सुरक्षित किया जाए। वहीं, उक्त लोगों को आश्वस्त करते चेयरमैन पुनीत पिंटा ने कहा कि पंजाब सरकार हर वर्ग का ध्यान रखती है और जनता की हितैषी है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। चेयरमैन पिंटा ने कहा कि वह 4-5 दिन में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मिलकर उक्त मामला उनके समक्ष रखेंगे और उनके बनते हक उन्हें हर हाल में दिलवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हलका सुजानपुर के लोगों की हर समस्या का समाधान करवाने के लिए हर संभव मदद करेंगे। इस मोके पर रमेश चंद्र, सोहन लाल, रमेश सिंह बिट्टू, प्रीतम सिंह, रोशन लाल, अंजू बाला, सुनीता देवी, आदर्श बाला, विक्की ठाकुर, रमेश भराल, करनैल सिंह और बब्बल ठाकुर उपस्थित रहे।