बढ़ती हुई जनसंख्या को रोकने के सरकार की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं : डॉ रविंदर कौर
पठानकोट 24 नवंबर (अविनाश शर्मा ) : बढ़ती हुई जनसंख्या एक बड़ी समस्या बन चुकी है और इसको रोकने के लिए सरकार की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं सरकार द्वारा देशभर में स्थानों पर जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग तरह के परिवार नियोजन के साधन मुहैया करवाए गए हैं जैसे की औरतों के लिए नसबंदी ऑपरेशन माला, ईसीपी छाया की गोलियां, नसबंदी ऑपरेशन के सभी साधन मुफ्त उपलब्ध करवाएंगे। हर साल की तरह इस साल भी तेरा रहते नसबंदी पकवाड़ा 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक मनाया जा रहा है जिसके संबंध में सिविल सर्जन पठानकोट डॉ रविंदर कौर के नेतृत्व में सेहत विभाग जिला पठानकोट की ओर से पोस्टर और पेंपलेट जारी किए गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला सेहत व परिवार भलाई अफसर डॉ राजकुमार ने बताया कि यह नसबंदी ख्वाडा दो भागों में मनाया जाएगा मेला 26 नवंबर से 30 दिसंबर तक जिले के सभी सेहत स्थानों में सेहत कर्मचारियों और आशा वर्करों जरिए घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है और 28 से 4 दिसंबर तक जरूरतमंद व्यक्तियों के नसबंदी ऑपरेशन किए जाएंगे। यह बहुत ही आसान तरीका है। इसमें सिर्फ 10 मिनट का समय लगता है और व्यक्ति को आधे घंटे बाद छुट्टी देकर घर भेज दिया जाता है। इस मौके सहायक सिविल सर्जन डॉ अदिति सलारिया,जिला टीकाकरण अफसर डा दरबार राज, जिला सेहत अफसर डॉ सुनीता शर्मा, सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर राकेश सरपाल, डीएमसी डॉ त्रिलोक सिंह, हेल्थ इंस्पेक्टर शर्मा, आनोख लाल, अमृतपाल सिंह, गणेश शर्मा, जिला मास मीडिया अफसर विजय ठाकुर और बड़ी संख्या में उपस्थित थे।