पठानकोट 3 दिसंबर (ब्यूरो) : शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हल्का भोआ के दौरे के दौरान एनएचएम कर्मी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। इसी बीच पंजाब पुलिस द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों को हिरासत में ले लिया गया। डॉ. विमुक्त शर्मा ने बताया कि उन्होंने पुलिस प्रशासन से बात की थी जिसमें उन्होंने मीटिंग करने की बात कही। लेकिन इसके बावजूद पंजाब पुलिस ने कर्मचारियों को धक्का देकर जबरन उठाकर पूजा स्थल में बंद कर दिया। ्कर्मचारियों को पीटा और थाने ले गए। कहा कि 50 के करीब कर्मीयों को पूजा रिजार्ट में जबरन बंद कर दिया गया और 20 के करीब कर्मियों को पुलिस सदर थाना ले गई। इसी बीच पुलिस ने जबरन जसविंदर कौर प्रिंसिपल स्टाफ नर्सए हरविंदर कौर स्टाफ नर्सए नीतू सिंह स्टाफ नर्सए डुपिंदर स्टाफ नर्सए दीपिका स्टाफ नर्सए मधु स्टाफ नर्सए अमरजोती स्टाफ नर्सए रंजना स्टाफ नर्सए अनीताए राजिंदर कुमारए सुरिंदर कुमारए अमनदीप सिंह को जबरन गिरफ्तार किया। 6 घंटे तक थाना बंद रखा गया और उसके बाद सभी कर्मियों को छोड़ दिया गया। जिसके बाद थाने के बाहर एनएचएम कर्मियों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर इस मौके पर नीतू सिंह स्टाफ नर्स ने कहा कि सभी कर्मचारियों के बीच काफी विरोध था और पुलिस प्रशासन और पंजाब के मुख्यमंत्री आने वाले दिनों में जवाबी कार्रवाई करेंगे।
बडी खबर.. मुख्यमंत्री चन्नी हल्का भोआ के दौरे पर,एनएचएम कर्मी छह घंटे थाने में रहे बंद
- Post published:December 3, 2021